सैफई (इटावा) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सोमवार को यादव महासभा इटावा के पदाधिकारियों ने भेंट की। इस दौरान आगामी रेजांग-ला पवित्र रज़ कलश यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
यादव महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह यात्रा 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। यात्रा का शुभारंभ 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सैफई स्थित स्व. मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल से किया जाएगा। यात्रा जसवंतनगर होते हुए भटपुरा के शहीद स्व. सुल्तान सिंह के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इसके बाद जसवंतनगर से इटावा पहुंचेगी और आईटीआई चौराहा होते हुए नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्तंभ पर नमन् किया जाएगा। यहां से यात्रा एसएसपी चौराहा, शास्त्री चौराहा, तेजबहादुर पुल होते हुए भर्थना मार्ग से नेशनल हाइवे होकर औरैया जनपद की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा में लगभग 200 से 300 लोग शामिल होंगे।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, यादव महासभा इटावा के जिलाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शिवराज सिंह यादव, प्रदेश सचिव राजीव यादव, सैफई क्लब के प्रोपराइटर भारत सिंह यादव, जिला महासचिव रामनरेश यादव और प्रदेश सचिव अनुराग यादव मौजूद रहे।
