इटावा: जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ, जब के.आर. गर्ल्स इंटर कॉलेज लखना की छात्राओं को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने और उनके साथ रक्षाबंधन मनाने का अवसर मिला। देशभर से पहुंचे विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ छात्राओं ने इस विशेष पर्व को यादगार बना लिया।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का त्योहार नहीं, बल्कि यह पूरे देश, प्रकृति, जीव-जंतु, मानव और पेड़-पौधों के संरक्षण का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी को पर्यावरण को भी “रक्षा के सूत्र” में बांधने की प्रेरणा दी और कहा कि वन, संपदा और जीव एक-दूसरे के संरक्षक हैं। साथ ही उन्होंने सादगी, साहस और समर्पण को जीवन की असली ताकत बताते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर कॉलेज की विज्ञान शिक्षिका प्रीति यादव भी छात्राओं के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से मिलना जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। उनकी बातें न केवल प्रेरणादायक थीं, बल्कि समाज और देश की सेवा के लिए नई ऊर्जा भी प्रदान करती हैं।
इस उपलब्धि पर पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) इटावा ने कहा कि बीहड़ क्षेत्र से सटे इस कॉलेज की छात्राओं को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाने में शिक्षिका का जज्बा और प्रयास अनुकरणीय है। यह जनपद के लिए गर्व की बात है।
