सुबह 10 से 12 बजे तक पार्टी कार्यालय में चला मिलन समारोह, नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही भारी मौजूद
सैफई : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रक्षाबंधन के अवसर पर मिलने शनिवार को सैफई स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के जनपदों से पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे, जबकि महिलाएं और लड़कियां राखी लेकर अखिलेश यादव से मिलने के लिए लाइन में लगी रहीं।

अखिलेश यादव ने बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें राखी बांधी, जिनसे अखिलेश यादव ने स्नेहपूर्वक मुलाकात की। पूरे कार्यालय में रक्षाबंधन का माहौल पारिवारिक और उत्सवमय बना रहा।

हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर पार्टी कार्यालय में विशेष इंतज़ाम किए गए थे। आगंतुकों के लिए पानी की बोतल और मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए। दूर-दराज से आए समर्थक अखिलेश यादव से मुलाकात कर उत्साहित नजर आए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

करीब 1 बजे अखिलेश यादव इटावा के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, विधायक आशु मलिक, पूर्व मंत्री अशोक यादव, एमएलसी मुकुल यादव, पूर्व मंत्री सुभाष चंद्र यादव, राजवीर सिंह यादव राजकीय ठेकेदार नगला तेज, भारत सिंह यादव ठेकेदार खदरी, रामबाबू यादव प्रधान बघुईया और राधाकृष्ण यादव प्रधान सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
