सैफई : शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को थाना सैफई परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को न केवल सुरक्षा बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता की दिशा में भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला ही सशक्त समाज की आधारशिला है, इसलिए हर महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। सीओ रामगोपाल शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और आत्मविश्वास दोनों ही महिला सशक्तिकरण की बुनियाद हैं।
शिविर मे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार शर्मा, डा. दीपशिखा, डा. खुशबू, डा. आदित्य, डा. कुश और डा. संदीप की टीम ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य से जुड़ी विस्तृत जानकारियां दीं।
चिकित्सकों ने बताया कि बदलती दिनचर्या और असंतुलित आहार के कारण किशोरियों और महिलाओं में खून की कमी, थकान और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, मासिक स्वच्छता और पर्याप्त नींद को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया।

शिविर में श्रीश्यामलाल कन्या इंटर कॉलेज की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य रुचि यादव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंकित यादव, सहायक निशा, तथा थाना क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सभी ने चिकित्सकों से व्यक्तिगत परामर्श लेकर अपने स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे।
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत आगे भी इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति रुचि बढ़े। उन्होंने चिकित्सकों व अतिथियों का आभार जताया।
