सैफई (इटावा) : क्षेत्र के ग्राम नगला बेश में शराब के नशे में की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और दो खोका कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में अतेन्द्र उर्फ सतेन्द्र 37 बर्षीय और नरेंद्र 35 बर्षीय पुत्र महावीर सिंह, निवासी नगला वैश थाना सैफई शामिल हैं। उन्हें रविवार सुबह 10:05 बजे नगला सेमरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।
घटना 4 अक्टूबर की रात हुई थी, जब दो पड़ोसी परिवारों के बीच गाय के बछड़े को हटाने को लेकर मामूली कहासुनी विवाद में बदल गई। नशे में धुत अतेन्द्र ने घर से असलहा लेकर फायरिंग की, जबकि उसका भाई नरेंद्र नीचे से लाठी-डंडों से हमला कर रहा था। फायरिंग में अनिल कुमार के दाहिने पैर, उनकी पत्नी संजू देवी के हाथ और उनके साले पूरन सिंह के हाथ में चोट लगी थी।
घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर विस्तृत जांच शुरू की थी।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार राठी, उ0नि0 संजय दुबे और कांस्टेबल अंजनी कुमार, संदीप सिंह व गौरव कुमार शामिल रहे।
