सैफई : क्षेत्र के ग्राम कैशोपुर बैनी निवासी भैंस व्यापारी चार दिन से लापता है। स्वजनों ने तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पत्नी ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। ग्राम कैशोपुर बैनी निवासी हरिओम भैंसों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। बीते चार अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वे बिना बताए घर से कहीं चले गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने रिश्तेदारों और जानने वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
पत्नी बीना देवी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि हरिओम जाते समय लाल रंग की शर्ट, नीली पैंट और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए थे। उनका रंग गोरा है, लंबाई लगभग साढ़े छह फुट और बाल कम हैं।
थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक संजय कुमार दुबे को सौंपी गई है।
