सैफई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैफई में बुधवार को पायलिया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। बैठक में अधीक्षक ने बताया कि सैफई ब्लॉक क्षेत्र में इस अभियान के अंतर्गत कुल 123 टीमों का गठन किया गया है, जिनकी निगरानी के लिए 24 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन टीमों का लक्ष्य 1,18,092 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाना है। प्रत्येक टीम घर-घर जाकर लोगों को उनके सामने दवा खिलाएगी और बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करेगी।

डॉ. यादव ने कहा, “फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो हाथ-पैर में सूजन, दर्द और विकृति का कारण बन सकती है। समय पर दवा का सेवन करने से यह बीमारी फैलने से रोकी जा सकती है। यह दवा सुरक्षित है, लेकिन जिन लोगों को पहले से गंभीर बीमारी है या गर्भवती महिलाएं हैं, वे चिकित्सक की सलाह के बाद ही सेवन करें।”
उन्होंने बताया कि दवा खाने से हल्की चक्कर या मितली आ सकती है, लेकिन यह सामान्य प्रतिक्रिया है और कुछ समय में स्वतः ठीक हो जाती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि टीम के आने पर दवा जरूर खाएं, ताकि इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विश्वदीप, डॉ. सौरव यादव, डॉ. मोहम्मद आसिफ, अंजली गुप्ता एआरओ, डीपीएम उपेंद्र उपाध्याय, फार्मासिस्ट अनूप यादव, सुनील गुप्ता और अंशुल यादव मौजूद रहे।
