सैफई : थाना क्षेत्र के नगला सीशिया गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर आटा चक्की चला रहे युवक पर दबंगों ने सोते समय सरिया व डंडों से हमला कर घायल कर दिया।
गांव के 24 वर्षीय विमलेश कुमार पुत्र रामाधार अपनी आटा चक्की पर रात में सो रहा था। सोमवार को दिन में कुछ ग्रामीणों से उसका झगड़ा हुआ था, जिसकी सूचना हवाई पट्टी चौकी पर दी गई थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शाम को छोड़ दिया था। रात करीब एक बजे गांव के अनुज पुत्र अशोक, अनिल व उमेश पुत्रगण महावीर, अंकुश पुत्र राम बहादुर, सुधीर उर्फ कन्ना व नरेंद्र पुत्रगण नहार सिंह, लकी पुत्र करन सिंह, राज समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और सोते हुए विमलेश पर लोहे के सरिया व डंडों से हमला बोल दिया। हमले में विमलेश का सिर फट गया, दाहिना हाथ टूट गया और आंख में गंभीर चोट आ गई।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया। पीड़ित का आरोप है कि आटा चक्की पर रखी गोलक से नकदी उठा ली गई और घटना के दौरान फायरिंग भी की गई।
थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
