सैफई : ग्राम लौंगपुर से 29-30 अक्टूबर की रात्रि में चोरी हुई ट्रॉली को थाना सैफई पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया। पुलिस ने सैफई रोडवेज वर्कशॉप के पास से ट्रॉली को ले जाते हुए दो युवकों को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ट्रॉली के साथ घटना में प्रयुक्त न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ग्राम लौंगपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र ज्ञान सिंह की ट्रॉली रात में घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में 30 अक्टूबर की सुबह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रात में इलाके में नाकाबंदी और सघन गश्त शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई ट्रॉली को बंजारा डेरा सैफई से करहल रोड की तरफ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने रोडवेज वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर ट्रॉली को ले जा रहे दो युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान बबलू 29 बर्षीय पुत्र कृपाराम निवासी ग्राम कमई, थाना फूफ, जिला भिंड मध्य प्रदेश, और सौरभ 20 बर्षीय पुत्र बृजेन्द्र यादव निवासी नगला सेवा, थाना सैफई के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से नीले रंग की चोरी हुई ट्रॉली, न्यू हालैण्ड ट्रैक्टर, एक पल्सर मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार सौरभ पर पूर्व में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बबलू पर भी फूप मे मामला पंजीकृत है। दोनों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, कांस्टेबल सुमित, गौरव, महेश व सुशील शामिल रहे।
