उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय और सूर्य देव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट के बीच वर्चुअल ओपीडी व टेलीमेडिसिन सेवाओं हेतु एमओयू
सैफई : ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई और सूर्य देव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट के बीच वर्चुअल ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन सेवाओं के संचालन को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत ग्रामीण मरीज अब बिना अस्पताल पहुंचे मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण ही वह माध्यम है, जिससे गुणवत्तापूर्ण इलाज और स्वास्थ्य सुरक्षा गाँव-गाँव तक पहुंचाई जा सकती है। यह पहल ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ‘स्वस्थ उत्तर प्रदेश सशक्त उत्तर प्रदेश’ अभियान को भी इससे महत्वपूर्ण बल मिलेगा। वर्चुअल ओपीडी से ग्रामीण मरीजों का समय, पैसा और यात्रा का बोझ कम होगा तथा विशेषज्ञ उपचार तक उनकी सहज पहुंच बनेगी।
एमओयू के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज, स्त्री एवं प्रसूति रोग, मानसिक स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य जैसी बीमारियों से जुड़े मामलों में निःशुल्क वर्चुअल परामर्श देंगे। ग्राम पंचायतों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों से डिजिटल रूप में जोड़ा जाएगा।

कुलपति ने बताया कि यह पहल केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बीमारी की रोकथाम, स्वास्थ्य शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक जागरूकता को भी बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कैंसर और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी संचालित किए जाएंगे।
एमओयू हस्ताक्षर की प्रक्रिया प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव, डीन मेडिकल प्रोफेसर डॉक्टर आदेश कुमार और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के. बी. अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य मौजूद रहे।
