सैफई (इटावा) : ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं पर कुल 2 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए गए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का विवरण देते हुए कई समस्याओं को एजेंडे में शामिल किया। कई प्रधानों ने शिकायत की कि पूर्व में स्वीकृत कार्यों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए विकास प्रस्ताव मांगे गए। ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने कहा कि वर्तमान में सैफई ब्लॉक विकास कार्यों के मामले में इटावा जनपद में तीसरे स्थान पर है, हमें सामूहिक प्रयासों से इसे पहले स्थान पर लाना होगा। उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और अधिकारियों से पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की।

बैठक का संचालन जसवंतनगर विधानसभा के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व प्रधान रामनरेश यादव ने की। इस अवसर पर प्रधान चंदगीराम यादव, प्रधान प्रयाग सिंह यादव, प्रधान राधा कृष्ण यादव, समाजवादी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य, प्रधान अरुणेंद्र यादव, प्रधान सर्वेश यादव बाबा, प्रधान अभिषेक यादव, प्रधान सुनील ठाकुर और आदेश यादव नगला बरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
