सैफई (इटावा) : स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष पर शुक्रवार को सैफई के एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुघर सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज और एसएस मेमोरियल एजुकेशनल अकैडमी ने भी संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहभागिता की। तीनों संस्थानों के प्रबंधक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव हैं, जबकि निदेशक बदायूं के सांसद आदित्य यादव हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद आदित्य यादव ने ध्वजारोहण कर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की बदौलत मिली आजादी की रक्षा करना और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हम सभी की जिम्मेदारी है। युवाओं को शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति को जीवन का आधार बनाना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। सुबह 7:30 बजे तीनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा हाथ में लेकर विद्यालय परिसर से रैली निकाली। यह रैली अस्पताल चौराहा, घंटाघर, किसान बाजार, तहसील चौराहा और मास्टर चंदगीराम स्टेडियम होते हुए लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय में समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान बच्चे देशभक्ति गीत गाते और “भारत माता की जय” के नारे लगाते आगे बढ़ते रहे।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने संस्कृत में देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। वहीं, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एसएन यादव, सुघर सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत, एसएस मेमोरियल एजुकेशनल एकैडमी के प्राचार्य डॉ. अवधेश श्रीवास्तव और कार्यवाहक प्रबंधक कर्मराज यादव मौजूद रहे।
