सैफई (इटावा) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के आर्थोपेडिक्स विभाग की ओर से शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है। इस क्लिनिक का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे आर्थोपेडिक ओपीडी रूम नंबर-3 में आयोजित होगा।

सैफई को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में खेल गतिविधियों के बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय तरणताल और साई सेंटर मौजूद है। इसके साथ ही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज भी संचालित है, जहां प्रदेशभर से बड़ी संख्या में छात्र-खिलाड़ी शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए आते हैं। ऐसे में यहां स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक का प्रारंभ होना खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
आर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस क्लिनिक में खिलाड़ियों की खेल संबंधी चोटों का आधुनिक तकनीक और सुपर स्पेशियलिटी स्तर पर इलाज किया जाएगा। प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी खिलाड़ी यहां आकर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस क्लिनिक की स्थापना खेल जगत और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगी।
