सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में 55 वर्षीय महिला के मूत्राशय कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। करीब छह घंटे चली इस शल्यक्रिया को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पूरी सावधानी और दक्षता के साथ संपन्न किया। कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अब मरीजों को ऐसे जटिल ऑपरेशनों के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं, प्रशिक्षित टीम और समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि सर्जरी के दौरान मरीज में रैडिकल सिस्टेक्टॉमी (मूत्राशय को निकालना) के साथ हिस्टरेक्टोमी (गर्भाशय को निकालना) तथा दोनों डिंबग्रंथि और फैलोपियन ट्यूबों को हटाया गया। इसके बाद मूत्र के निष्कासन के लिए आंत के एक हिस्से से आईलियल कंड्यूट का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि यह सर्जरी अत्यंत जटिल थी, लेकिन चिकित्सकों की टीम ने निपुणता के साथ इसे सफलतापूर्वक पूरा किया।
यह शल्यक्रिया मूत्ररोग विभागाध्यक्ष प्रो. मुबाशिर अली खान, डॉ. अंकित सचान, डॉ. जिगरदीप सिंह और डॉ. नितीश देव की टीम द्वारा की गई। वहीं, सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. हिमांशु यादव और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पूर्णतः स्थिर है। वह अब सामान्य भोजन ले रही हैं और तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। चिकित्सा टीम के अनुसार, शीघ्र ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
