बोले—हरिद्वार में डॉ. लोहिया मार्ग की हालत सुधारी जाए
कहा—अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा उत्तराखंड में जनता के हक की आवाज बुलंद कर रही है
सैफई (इटावा) : समाजवादी पार्टी के नेता और हरिद्वार स्थित मठ के महंत शुभम गिरी रविवार को सैफई पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेताजी ने जिस समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया, वह आज भी समाज को दिशा दे रही है।

सैफई में पत्रकारों से वार्ता के दौरान महंत शुभम गिरी ने कहा कि समाजवाद के महान चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया के नाम पर रखे गए मार्गों की उपेक्षा किसी भी रूप में उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में हाथीवाला पुल से सुभाष घाट होते हुए हर की पैड़ी तक जाने वाला डॉ. राममनोहर लोहिया मार्ग अत्यंत जर्जर हालत में है। मार्ग की सतह उखड़ी हुई है और नामपट्ट का पेंट पूरी तरह उतर गया है, जिससे श्रद्धालु डॉ. लोहिया के नाम पर बने इस मार्ग की जानकारी तक नहीं प्राप्त कर पाते।

महंत शुभम गिरी ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड प्रशासन से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और नामपट्ट को नए सिरे से स्पष्ट स्थान पर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “डॉ. लोहिया ने समाजवाद को जन-जन तक पहुँचाने का जो सपना देखा था, उसका सम्मान और संरक्षण करना हर समाजवादी का दायित्व है।”
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तराखंड संगठन लगातार जनता के अधिकारों और सम्मान की आवाज उठा रहा है। पार्टी की विचारधारा जनता के बीच नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ आगे बढ़ रही है।
फोटो – डॉ राममनोहर लोहिया मार्ग अत्यंत जर्जर हालत दिखाते हुए महंत शुभम गिरी
