यूरोलॉजिकल कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद,
सैफई (इटावा) : यूरोलॉजिकल कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, में शुक्रवार को एक बड़ी पहल की गई। विश्वविद्यालय में “यूरो-ऑन्कोलॉजी क्लिनिक” का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक गुर्दे, मूत्राशय, प्रोस्टेट, अंडकोष एवं लिंग से जुड़े कैंसर रोगियों के लिए समर्पित है और यहां पर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय हमेशा रोगियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यूरो-ऑन्कोलॉजी क्लिनिक का उद्देश्य केवल इलाज करना ही नहीं, बल्कि कैंसर की समय रहते पहचान, समग्र देखभाल, परामर्श और जन-जागरूकता बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और दूरदराज से आने वाले मरीजों को अब बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। सैफई में ही उन्हें विश्वस्तरीय सुविधा एक छत के नीचे उपलब्ध होगी।

यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) एम.ए. खान ने कहा कि यह क्लिनिक आधुनिक उपकरणों और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम से लैस है। कैंसर उपचार के क्षेत्र में यह सुविधा पूरे इटावा के आसपास के जनपदों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि यहां पर मरीजों को जांच, परामर्श, ऑपरेशन और आवश्यक उपचार की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर (डॉ.) एस.पी. सिंह के साथ यूरोलॉजी विभाग के सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।
