सैफई : समाज में सम्मानित पूर्व ग्राम प्रधान की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपमानजनक तरीके से वायरल करने की शिकायत थाना सैफई में दर्ज कराई है।
ग्राम पंचायत बरौली खुर्द के गांव वंजराहार निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने तहरीर में बताया कि 16 सितंबर को उन्हें जानकारी मिली कि उनकी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसमें कट-पेस्ट कर अपमानजनक सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने के लिए रची गई है। संजीव कुमार ने थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी से अनुरोध किया है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपनी पूरी जानकारी सहित पूरी घटना का ब्यौरा तहरीर में दर्ज करवाया।
फोटो – पूर्व प्रधान संजीव कुमार
