सैफई (इटावा) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति डॉ. अजय सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में हर्बल गार्डन विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान करते हुए यूपी यू एम एस एम्पलॉइज़ एसोसिएशन से इस दिशा में विशेष पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक सुन्दर, सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक रूप से विकसित हर्बल गार्डन विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण आकर्षण स्थल बनेगा, साथ ही विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा।

यह बात कुलपति डॉ. अजय सिंह ने सोमवार को यूपीयूएमएस द्वारा आयोजित मेडिकल कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर अमलतास के पौधे रोपे गए और उनकी सुरक्षा हेतु ट्राई गार्ड भी लगवाए गए। कुलपति ने स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण कर इस प्रयास की गरिमा बढ़ाई।

डॉ. अजय सिंह ने कहा कि हर्बल गार्डन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा और इसका भव्य उद्घाटन जनवरी में किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह गार्डन न केवल विश्वविद्यालय के सौंदर्य में वृद्धि करेगा, बल्कि आयुर्विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा को भी नई दिशा देगा।

कुलपति ने आगे कहा, “ऐसे वृक्षारोपण एवं जनहित कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं। इससे न केवल कर्मचारियों में जिम्मेदारी की भावना जागती है, बल्कि समाज के अन्य वर्ग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होते हैं।”
एसोसिएशन अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि उनका संगठन सदैव से कर्मचारियों के हित के साथ-साथ समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही यूनियन सक्रिय रूप से हर्बल गार्डन के विकास कार्य में जुट जाएगी

कार्यक्रम में महामंत्री राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, जहीरुद्दीन, राजेश यादव, राजेन्द्र अनुरागी, स्वदेश दीक्षित, राजेश कुमार, संजय सिन्हा, विमला जी, गौरव श्रीवास्तव समेत तमाम कार्मिक उपस्थित रहे।
