सैफई : कानपुर आगरा नेशनल हाईवे अनंतराम टोल के पास बोलेरो पिकअप से टकराने से गंभीर रूप से घायल हुए एक बाइक सवार की उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर में आठ दिन तक चले इलाज के बाद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11 बजे बाइक सवार किसी काम से औरैया की ओर जा रहा था। तभी अनंतराम टोल के पास सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के आपातकालीन ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
घायल की पहचान सैफई थाना क्षेत्र के गांव झबरा निवासी 40 वर्षीय सुरजीत पुत्र राम प्रकाश के रूप में हुई। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सैफई थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुरजीत अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से स्वजनों और ग्रामीण शोक में डूब गए।
