सैफई : उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 20 से 29 अगस्त तक आयोजित 18वीं एशियन महिला जूनियर हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारत की टीम की कोच के रूप में शामिल हुईं सैफई स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी एवं वरिष्ठ हैंडबॉल कोच कांता पराशर का रविवार को सैफई लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।

साईं केंद्र के खिलाड़ियों और कार्यालय के कर्मचारियों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उनके लिए यह गर्व का क्षण है कि केंद्र प्रभारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया टीम की कोच बनकर लौटी हैं।
कांता पराशर ने बताया कि चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पांचवां स्थान हासिल कर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत की महिला खिलाड़ी एशिया ही नहीं, विश्व स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगी। साथ ही विश्वास जताया कि सैफई केंद्र के खिलाड़ी भी मेहनत और अनुशासन से बड़े मुकाम हासिल करेंगे।
