सैफई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के प्रबंधकीय स्कूल एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, सैफई का आधिकारिक ईमेल आईडी अज्ञात हैकर ने हैक कर पासवर्ड बदल दिया। विद्यालय प्रशासन का आरोप है कि हैकर ईमेल का दुरुपयोग कर संस्था के अध्यक्ष और प्रधानाचार्य की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।
प्रधानाचार्य सच्चिदानंद ने साइबर क्राइम थाना इटावा में दी तहरीर में बताया कि सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय का ईमेल ssmsspssaifai@rediffmail.com का पासवर्ड 10 अगस्त 2025 की रात को हैक कर लिया गया। इसके बाद से ईमेल अकाउंट से संदिग्ध और भ्रामक गतिविधियां हो रही हैं, जो संस्था की प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं। विद्यालय प्रशासन ने घटना को गंभीर बताते हुए मामले की तत्काल जांच कर दोषी के खिलाफ साइबर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हैकर का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
