सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में संचालित आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कुलपति डॉ. पी.के. जैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान योजना के सफल संचालन, लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि, त्वरित क्लेम प्रक्रिया और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार जैसी उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ. चंद्रवीर सिंह, रोगी कल्याण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह, पूर्व नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, डॉ. एन.पी. सिंह तथा योजना की नोडल अधिकारी डॉ. गगन दीप कौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. गगन दीप कौर ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। विश्वविद्यालय में आसपास के कई जनपदों से मरीज आकर योजना का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए नए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे लाभार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
सम्मानित होने वालों में योजना समन्वयक अमित कुमार सिंह, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर रवि रावत, भानुवेंद्र प्रताप सिंह यादव, आयुष्मान मित्र अजय पाल सिंह, नीलम, गौरव यादव, इंद्रजीत और सत्य नारायण शामिल रहे। इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति ने कार्यक्रम में कहा कि आयुष्मान भारत योजना न केवल गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है, बल्कि संस्थान को भी उच्च स्तर की सार्वजनिक सेवा में सहभागी बना रही है। उन्होंने सभी टीम सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक बेहतर कार्य करने का आह्वान किया।
