सैफई : एसएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सैफई में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं, सर्पदंश, कुत्ते के काटने और दंत रोगों की जानकारी देना रहा। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके भीतर आत्म-रक्षा और सतर्कता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति डॉ. पी के जैन व प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्रों को विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 550 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में सर्पदंश, कुत्ते के काटने और मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले प्रभावों पर आधारित विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. विश्वदीपक, डॉ. राज मंगल यादव, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. कौस्तुव कुंडू, डॉ. इजमुल इस्लाम, श्री मनोज कुमार मौर्य, शकुनाल कुमार और श्री विजेंद्र कुमार ने बच्चों को सरल भाषा में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

शिविर में दंत रोगों की जांच और जागरूकता के लिए अलग से अनुभवी दंत चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही, जिसमें डॉ. राजेश कुमार ठाकुर, डॉ. प्रेरणा कटारिया, डॉ. राहुल मौर्य, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. पवनीत सोनी, डॉ. प्रयांशी सचान, डॉ. ज्योति, डॉ. नवनीत और सुधीर कुमार ने छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उन्हें दांतों की सफाई, खानपान की आदतों और मौखिक स्वच्छता से जुड़ी जरूरी सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने सभी चिकित्सकों, तकनीकी स्टाफ और सहयोगी कर्मियों को प्रतीक चिन्ह, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को छोटी उम्र से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं विकेश कुमार, प्रियंका वर्मा, पूजा यादव, पल्लवी गुप्ता, आर.डी. पाल, आलोक कुमार यादव, शालिनी, सुधीर कुमार, कविता गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार व अन्य ने सक्रिय सहभागिता निभाई और शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
