सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष जेरियाट्रिक ओपीडी की शुरुआत की गई। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने नए ओपीडी ब्लॉक में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह ओपीडी हर बुधवार दोपहर 2 से 4 बजे तक कक्ष संख्या 18–19 में संचालित होगी, जहां 65 वर्ष से ऊपर के मरीजों को एक ही स्थान पर कई विभागों के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और जांच की सुविधा मिलेगी। इसमें नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति, मानसिक रोग, अस्थि रोग, सामुदायिक चिकित्सा और पी.एम.आर. विभाग के चिकित्सक एक साथ मौजूद रहेंगे, जिससे मरीजों को अलग-अलग विभागों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव और जीवन मूल्यों का खजाना हैं। उन्होंने अपने जीवन का सुनहरा समय परिवार और समाज के लिए समर्पित किया है, ऐसे में उन्हें सहज, त्वरित और सम्मानजनक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल ओपीडी ही नहीं, बल्कि पैथोलॉजी, दवा वितरण केंद्र और अन्य काउंटर पर भी बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि ओपीडी में भीड़भाड़ और लंबी कतारों के कारण बुजुर्ग मरीजों को परेशानी होती थी। कई बार उन्हें जांच या परामर्श के लिए बार-बार आना पड़ता था, इसीलिए विशेष ओपीडी की शुरुआत की गई है।

नोडल अधिकारी डॉ. विनय कनौजिया विशेष मामलों में मरीजों से सीधे संपर्क में रहेंगे, जबकि जनसंपर्क अधिकारी और रिसेप्शनिस्ट बुजुर्ग मरीजों को रजिस्ट्रेशन, पर्चा बनवाने और डॉक्टर तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। ओपीडी के शुभारंभ पर पहुंचे 70 वर्षीय हरिशंकर तिवारी ने कहा कि अब बिना भीड़भाड़ के आसानी से डॉक्टर को दिखा सकेंगे, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। वहीं 65 वर्षीय इंद्र नारायण पांडे ने कहा कि पर्चा बनवाने और लाइन में लगने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, साथ ही सभी विशेषज्ञ एक ही जगह पर मिलने से इलाज आसान हो जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकाय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. गनेश बर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौजूद रहे।
