सैफई इटावा : श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय, इटावा-मैनपुरी रोड छिमारा में एनसीसी 4 यूपी बटालियन के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का शुक्रवार को समापन हुआ। दस दिन चले इस शिविर में इटावा और औरैया जनपद से आए कुल 397 कैडेट्स ने भाग लिया। समापन अवसर पर सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स से कहा कि शिविर ने उन्हें अनुशासन और प्रशिक्षण की जो सीख दी है, वह जीवनभर मार्गदर्शन करेगी। शिविर समाप्ति एक नई शुरुआत है और यहां मिली जानकारी निश्चित रूप से देश और समाज के काम आएगी।
समारोह में कर्नल द्विवेदी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग में गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज इटावा और जूनियर वर्ग में श्री राम सेवक सावित्री देवी इंटर कॉलेज केशवपुर प्रथम स्थान पर रहे।

बटालियन के सूबेदार मेजर कपिल देव (सेना मेडल) ने कहा कि शिविर को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन, सैफई मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा टीम और फायर स्टेशन का अमूल्य सहयोग रहा। उन्होंने महाविद्यालय परिवार व प्रबंध समिति का विशेष आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर सूबेदार देवेंद्र सिंह, तारीख अहमद, बीएचएम जितेंद्र सिंह (सेना मेडल), सीएचएम विजयंत सिंह चौहान, सुबन गुरंग, जगदीश सिंह, मेजर अवधेश कुमार, लेफ्टिनेंट सुनील सेंगर, लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल, लेफ्टिनेंट सुशील मोहन और सेकंड आफिसर अमर बहादुर मौजूद रहे। वहीं महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉक्टर पुनीत मिश्रा, डॉक्टर भुवनेन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर दानिश खान और डॉक्टर रश्मि गुप्ता समेत कई प्राध्यापक व प्रबंधकगण शामिल हुए।

