सैफई : तहसील सैफई के एक वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी के निधन के बाद रविवार को आयोजित शांति यज्ञ पाठ में हजारों लोगों ने भाग लिया। धार्मिक विधि-विधान से संपन्न हुए इस आयोजन में लोगों ने आहुति डालकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह शांति पाठ तहसील सैफई के वरिष्ठ अधिवक्ता यदुवीर सिंह यादव ‘जॉनी’ की पत्नी निशा यादव के निधन के उपरांत उनके सैफई स्थित आवास पर आयोजित किया गया। निशा यादव का निधन 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी।

शांति यज्ञ पाठ का विधिपूर्वक संपादन आचार्य मचल स्वरूप शास्त्री एवं सेवानिवृत्त शिक्षक नेत सिंह यादव द्वारा कराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, राजस्व विभाग के कर्मचारियों, क्षेत्रीय ग्रामीणों और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बताया गया कि अधिवक्ता यदुवीर यादव के पिता राजेंद्र सिंह यादव एसडीएम सैफई कार्यालय में अर्दली के पद पर कार्यरत रहे हैं। वह मूल रूप से भरथना तहसील क्षेत्र के ग्राम पाली निवासी हैं, लेकिन अपनी सेवा का अधिकांश हिस्सा सैफई में देने के बाद यहीं से सेवानिवृत्त हुए और अब उनका परिवार सैफई गांव में ही निवास करता है।
दिवंगत निशा यादव के निधन के बाद परिवार में अधिवक्ता यदुवीर यादव की दो मासूम बेटियां ही शेष रह गई हैं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
