सैफई (इटावा): क्षेत्र के ग्राम नगला मठिया में गुरुवार की रात बेखौफ चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति और बच्चों को नशीली दवा सुघा दी और मुख्य गेट से अंदर दाखिल होकर बक्से का ताला काट लिया। चोर घर से करीब 15 लाख रुपये कीमत के जेवरात और नकदी समेट ले गए। सुबह स्वजनों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

ग्राम नगला मठिया निवासी रामाधार यादव दूध डेयरी का काम करता है और उसके पास पिकअप गाड़ी है, जिससे वह किराए पर चलाता है। गुरुवार की रात रामाधार अपनी पत्नी नीतू, 12 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी के साथ घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने पूरे परिवार को नशीली दवा सुघा दी और मुख्य गेट से घर के भीतर दाखिल हो गए।
चोरों ने अंदर रखे बक्से का ताला काटकर उसमें से 47 हजार रुपये नकद, चार चूड़ी, एक कंठी, चार अंगूठी और दो चैन समेत अन्य सोने-चांदी के जेवरात निकाल लिए। चोरी गए माल की कुल कीमत पीड़ित ने लगभग 15 लाख रुपये बताई है। वारदात के दौरान परिवार गहरी नींद में था और किसी को कुछ भी आभास नहीं हुआ।
सुबह जब घर के भीतर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और थाने में लिखित तहरीर दी गई।
वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने कहा कि चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वे परिवार को बेहोश कर बड़ी चोरी को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। थाना प्रभार भूपेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर मिल गईं है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।
