सैफई (इटावा) : मरीजों को अब आपात स्थिति में भी हर समय दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में आपातकालीन दवा वितरण कक्ष की शुरुआत की गई है। इस नई व्यवस्था से अब मरीजों को 24 घंटे तक आवश्यक दवाएं निशुल्क मिल सकेंगी। इस कक्ष का शुभारंभ बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इमरजेंसी-ट्रॉमा बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया।

यह कदम रोगी-केंद्रित आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा विश्वविद्यालय की प्राथमिकता मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना है। इस नई पहल से किसी भी समय दवाओं की कमी से मरीजों को असुविधा नहीं होगी। हमारा प्रयास रहेगा कि आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होता रहे।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह ने बताया कि अब तक दवाओं का वितरण केवल ओपीडी समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक में होता था। लेकिन अब सायं 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक भी आपातकालीन दवा वितरण कक्ष संचालित रहेगा, जिससे मरीजों को चौबीसों घंटे दवा सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) प्रशांत मिश्रा (विभागाध्यक्ष, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा विभाग), डॉ. गणेश, डॉ. दिनेश, डॉ. विश्व दीपक, डॉ दिनेश कुमार,डॉ. राज मंगल यादव सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।
