सैफई इटावा : सोमवार को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में पिछले 45 दिनों में किए गए सुधारात्मक कार्यों और नई सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में ओपीडी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से चल रही है और ट्रामा के मरीजों के लिए 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इमरजेंसी में दवा का काउंटर शुरू किया गया है और नए ओपीडी कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीटी-स्कैन और एमआरआई जैसी आधुनिक जांच सुविधाएँ शुरू हो चुकी हैं। कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री से इन सुविधाओं का उद्घाटन उनके हाथों से कराने के लिए समय देने का अनुरोध भी किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पिछले निर्देशों के अनुरूप किसी भी मरीज को वापस नहीं किया जा रहा और प्राथमिक स्तर पर हरसंभव इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आसपास के स्कूलों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ बैठक कर सेवाओं में सुधार के प्रयास किए हैं। कुलपति ने इस अवसर पर यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद अब तक दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हुआ था। इस वर्ष आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कुलपति द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और निर्देश दिए कि नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं और विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त न की जाए।
भेंट के दौरान कुलपति और मुख्यमंत्री की तस्वीर मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक ट्विटर आईडी से साझा की गई है। कुलपति की यह मुलाकात विश्वविद्यालय की प्रगति और सुधारात्मक कदमों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
