पूरे अक्टूबर चलेगा ‘गुलाबी रिबन अभियान’; थीम “मेरा कारण” एवं “हर कहानी अनोखी है, हर यात्रा मायने रखती है”
सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में गुरुवार को स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर ‘गुलाबी अक्टूबर’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने गुलाबी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और कहा कि “पिंक अक्टूबर” का अर्थ है स्तन कैंसर जागरूकता माह, जो हर वर्ष अक्टूबर में मनाया जाता है। इस माह का उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना, प्रारंभिक जांच और रोकथाम के महत्व को रेखांकित करना है।

कुलपति ने बताया कि संस्थान में पूरे माह गुलाबी रिबन अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ गुलाबी रिबन पहनेंगे तथा जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। लक्ष्य है समुदाय तक समय पर जांच और बचाव के संदेश पहुंचाना ताकि रोगियों को समय पर निदान व इलाज मिल सके।

ऑंकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,के ऑंकोलॉजी विभाग, एंडोक्राइन विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पूरे माह विशेष जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस वर्ष की आधिकारिक थीम “मेरा कारण” और “हर कहानी अनोखी है, हर यात्रा मायने रखती है” रखी गई है।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि कार्यक्रमों में सेमिनार, पोस्टर प्रतियोगिता, जन-जागरूकता रैली, अनुभव साझा करने के सत्र और स्तन कैंसर से जूझ चुके पुरुषों महिलाओं को सम्मानित करने जैसे आयोजन शामिल होंगे। इन पहलों के माध्यम से कैंसर से जुड़ी भ्रांतियों का खंडन करने, शुरुआती लक्षणों की जानकारी देने और नियमित जांच के महत्व को बल देने पर ध्यान दिया जाएगा।

रैली में प्रशासनिक व चिकित्सकीय नेतृत्व के रूप में प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत, संकाय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस. पी. सिंह, ऑंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कैलाश मित्तल, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पी. के. जैन और एंडोक्राइन विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो. (डॉ.) गणेश भट्ट सहित विश्वविद्यालय के कई संकाय सदस्य, चिकित्सक व बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।
