सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में बुधवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष का संदेश “रक्त दो, आशा दो, हम मिलकर जीवन बचाएंगे” रहा। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि रक्तदाता समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने अमूल्य योगदान से अनगिनत जीवन बचा रहे हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य शिवहरे ने बताया कि जनवरी से सितंबर 2025 तक ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा 21 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कुल 325 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही 17 जागरूकता शिविरों में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर नियमित रूप से रक्तदान करने वाले 33 दाताओं को कुलपति ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें बृजेश यादव (48 बार रक्तदान), रीवा रेचल (41 बार) और तेजवान (38 बार) प्रमुख रहे, जिन्हें विशेष सराहना मिली।

कुलपति ने विभिन्न संस्थाओं और समूहों के योगदान को भी रेखांकित किया। संत निरंकारी मिशन, भारत विकास परिषद, रक्तदाता समूह इटावा, रेलवे स्टेशन इटावा, सेंट मैरी स्कूल, संविधान मंदिर मैनपुरी, चंदीग्राम स्पोर्ट्स स्टेडियम, राजकीय पॉलिटेक्निक इटावा, वैदपुरा थाना और लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल सहित कई संस्थाओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पैरामेडिकल और नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय परिवार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत यादव, संकाय अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह, डॉ. ज्योति कला भारती, डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अभय सिंह सहित विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य मौजूद रहे।
