सैफई (इटावा) : शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सैफई में सीबीएसई एथलेटिक्स गर्ल्स क्लस्टर–XIX एथलेटिक्स मीट 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में छात्राओं, शिक्षकों और खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्य अतिथि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के निदेशक पीयूष कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने अनुशासन और जोश का परिचय दिया। इसके बाद खेल मशाल प्रज्वलित की गई तथा कबूतर और गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिससे स्टेडियम का माहौल रोमांचक और प्रेरणादायी बन गया।

प्रतियोगिताओं का आगाज़ अंडर–19 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ से हुआ। इसमें देव मेमोरियल स्कूल की वंशिका अदनाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीएसएचपी स्कूल की लक्ष्मी रजत और एमकेडी चिल्ड्रन एकेडमी की हरमेन कौर कांस्य पदक विजेता रहीं। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं और उनमें अनुशासन, परिश्रम एवं खेल भावना का संचार करते हैं।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता की मेजबानी पैराडाइज पब्लिक स्कूल, मैनपुरी कर रहा है और आयोजन सीबीएसई के तत्वावधान में हो रहा है। स्टेडियम परिसर में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, भोजन और ठहरने की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस प्रतियोगिता में छात्राएं दौड़, कूद और थ्रो समेत एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में अपना कौशल दिखाएंगी। पहले दिन उद्घाटन समारोह और अंडर–19 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ।

दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में छात्राओं की 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और 60 फुट दौड़ आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं अपनी गति, ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगी। तीसरे दिन समापन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और पूरे कार्यक्रम का समापन भव्य तरीके से किया जाएगा।
