सैफई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आयोजित किए जा रहे पथ संचलनों की श्रृंखला में शुक्रवार को सैफई में भी पहली बार संघ का पथ संचलन निकाला गया। अखिलेश यादव के गृहग्राम सैफई में संघ का यह ऐतिहासिक आयोजन सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।

सैफई में अब तक संघ का कोई भी पथ संचलन नहीं निकला था। यह पहला अवसर रहा जब करीब 300 स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासित रूप से कदमताल करते हुए सैफई की मुख्य सड़कों पर संचलन किया।
पथ संचलन सैफई रोडवेज बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ, जो सैफई थाना चौराहा, मास्टर चंदगीराम स्टेडियम, हॉस्पिटल चौराहा, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार होते हुए किसान बाजार तक पहुंचकर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सैफई खंड से विभाग प्रचारक यशवीर सिंह, सह विभाग संचालक रामनरेश शर्मा, पूर्व संगठन मंत्री अजय यादव (एबीपी), जिला प्रचारक शिवम, जिला संघ संचालक भवानी जी, जिला शहर संचालक संतोष जी, सहित प्रशांत राव चौबे और जितेंद्र गोड उपस्थित रहे।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मार्ग पर पुलिस बल की सघन तैनाती रही। पथ संचलन के दौरान एसपी ग्रामीण श्रीचंद, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ रामगोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सैफई भूपेंद्र राठी तथा प्रभारी निरीक्षक वैदपुरा नरेंद्र मिश्रा मय पुलिस बल मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने भी अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए इस पथ संचलन को देखा, जो सैफई के इतिहास में पहली बार हुआ है।
