सैफई : थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह अनैया नदी से पहले खुशालपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और छुरी बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र फकरूद्दीन 22 बर्षीय और शाहिद उर्फ चनियां पुत्र जहीर खां 26 बर्षीय, दोनों निवासी निलोई थाना जसवंतनगर, इटावा के रूप में हुई है। आरोपी सलीम के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई। वहीं शाहिद से एक छुरी बरामद की गई।
बरामदगी के बाद थाना सैफई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये चोरी की बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में किसी वारदात की तैयारी में थे। समय रहते हमारी टीम में उपनिरीक्षक अंकित पटेल कांस्टेबल अनुराग ने कार्रवाई कर इन्हें पकड़ लिया, जिससे संभावित वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
