कार्यरत स्टाफ ने हवन-पूजन कर की समृद्धि और सुरक्षा की कामना, कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कार्य में ईमानदारी का महत्व बताया
सैफई (इटावा) : विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई परिसर में भव्य हवन-पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय निर्माण कार्यों से जुडी कार्यान्वयन संस्था राजकीय निर्माण निगम के सिविल इकाई प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज वर्मा और विद्युत इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर शिशिर कुमार व समस्त स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर समृद्धि और सुरक्षित कार्य की कामना की।

इस शुभ आयोजन में कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कहा,विश्वकर्मा जयंती का उद्देश्य न केवल निर्माण कार्यों का पूजन करना है, बल्कि हम सभी को अपने कार्य में ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से जुटने का संदेश देती है। यही सच्चा समर्पण है, जिससे समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव होती है।”

कार्यक्रम की शुरुआत विद्युत इकाई टीम द्वारा विश्वविद्यालय में लगी विद्युत मशीनरी एवं उपकरणों के स्थान पर विधिपूर्वक हवन-पूजन से हुई। इसके बाद सिविल इकाई ने भी हवन पूजन कर कार्यस्थल की संरक्षा और समृद्धि की कामना की।

भगवान विश्वकर्मा के पवित्र चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ-साथ सैकड़ों आम नागरिकों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रामाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एसपी सिंह, प्रो. (डॉ.) पीके जैन तथा डॉ. श्वेता चौधरी, सुरेंद्र यादव राजकीय ठेकदार, इंजीनियर राजीव भदोरिया, अभिषेक,सुनील कुमार,सहित बड़ी संख्या स्टाफ मौजूद रहा।
