सैफई (इटावा) : अब सैफई क्षेत्र की महिलाएं सौंदर्य सेवाओं के लिए शहरों का रुख नहीं करतीं। गांव में ही अब उन्हें लखनऊ और दिल्ली जैसे शहरों के समकक्ष सुविधाएं मिलने लगी हैं। इसी बदलाव की प्रतीक सैफई रोड बस स्टैंड के पास स्थित मेराकी ब्यूटी सैलून एंड एकेडमी ने अपनी प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजवादी पार्टी की सैफई से ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि मेराकी जैसे आधुनिक सैलून ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर महापालिका इटावा की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और महिला सभा इटावा की जिला अध्यक्ष लीलावती राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान सैलून की प्रबंधक प्रियंका ने किया।

प्रियंका ने बताया कि सैफई और आसपास के गांवों की महिलाओं को पहले इटावा या आगरा जाना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। अब मेराकी में उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक वातावरण में सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां ओरिजिनल प्रॉडक्ट्स और अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जिससे ग्राहकों को शहर जैसी सुविधा अपने ही गांव में मिल रही है।

उन्होंने कहा कि मेराकी सिर्फ सौंदर्य सेवा केंद्र ही नहीं, बल्कि रोजगारपरक प्रशिक्षण संस्थान भी है। यहां क्षेत्र की युवतियों को ब्यूटी, हेयर और मेकअप की पेशेवर ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक प्रियंका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेराकी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को गुणवत्ता, सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ नई पहचान दिलाना है।
