वेलनेस कॉन 2025 में “स्वास्थ्य नेतृत्व एवं चिकित्सा सेवा” में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
सैफई (इटावा) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को ‘पेशे में स्वास्थ्य उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वेलनेस कॉन 2025 के दौरान “स्वास्थ्य नेतृत्व एवं चिकित्सा सेवा” में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह सम्मेलन 10 से 12 अक्टूबर तक हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान, सफेदाबाद, बाराबंकी में आयोजित हुआ।
सम्मेलन का आयोजन हिंद आयुर्विज्ञान संस्थान एवं ‘प्रयत्न’ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। मुख्य विषय ‘समग्र स्वास्थ्य’ रहा, जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञों ने संवादात्मक सत्रों, कार्यशालाओं और व्याख्यानों के माध्यम से स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर विचार साझा किए।

कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह एक वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक एवं ट्रॉमा सर्जन, प्रशासक और शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने लगभग चार दशकों के दौरान चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और संस्थागत विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे पूर्व में एम्स भोपाल, एम्स गोरखपुर और एम्स रायपुर के निदेशक रह चुके हैं। साथ ही, सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सा अस्पताल एवं स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थान, नोएडा के निदेशक के रूप में भी उन्होंने विशिष्ट सेवाएँ प्रदान की हैं। वर्तमान में वे अकादमिक परिषद में आपातकालीन अभिघात विज्ञान के निदेशक और बाल चिकित्सा एवं अस्थि अभिघात प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 1986 से अब तक प्रो. सिंह ने 213 शोधपत्र, 10 पुस्तकें तथा अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ समितियों में सक्रिय सहभागिता के माध्यम से चिकित्सा जगत को समृद्ध किया है। उनका शोधकार्य स्वास्थ्य सेवा, ट्रॉमा केयर और बाल अस्थि विज्ञान के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करता रहा है।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का जीवनकार्य हमारे सभी संकाय सदस्यों को करुणा, समर्पण और उत्कृष्टता के साथ चिकित्सा सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस. पी. सिंह तथा सभी संकाय सदस्यों ने कुलपति को हार्दिक बधाई दी।
