आज़ादी के पर्व पर देहदान व अंगदान करने वालों को प्रमाणपत्र, मरीजों का हालचाल लेकर बांटे फल-मिठाई
सैफई (इटावा ) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 79 वां स्वतंत्रता दिवस इस बार खास अंदाज़ में मनाया गया। भव्य आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह को विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य प्रांगण में उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सुरक्षा गार्ड्स ने सजी-धजी वर्दी में अनुशासित अंदाज़ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया। परिसर में चारों तरफ तिरंगे की थीम पर सजावट, रंग-बिरंगी झालरों और पुष्प सज्जा के बीच वातावरण देशभक्ति गीतों से गूंज रहा था।

-पहला संबोधन – अनुशासन, सेवा और त्याग का संदेश-
झंडारोहण के बाद अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा –
“स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें जिम्मेदारी, सेवा और त्याग की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए विश्वविद्यालय के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक कर्मियों से मरीजों की सेवा में अनुशासन और समय की पाबंदी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है, जहां हर सदस्य को आत्मीयता और समन्वय के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने और स्कूल, कॉलेज व वृद्धाश्रमों तक आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने का आह्वान किया।

कुलपति ने इस मौके पर एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि अब विश्वविद्यालय के सभी सफाई कर्मियों को ‘सफाई वीर’ के नाम से संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई केवल कर्मचारियों का काम नहीं, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि मरीजों और आगंतुकों को स्वच्छ वातावरण मिले।

-देहदान और अंगदान करने वालों का सम्मान-
कार्यक्रम में कुलपति ने देहदान और अंगदान करने वाले महानुभावों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा मानवीय योगदान है, जो दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है। उन्होंने सभी दाताओं और उनके परिजनों के प्रति आभार जताया।

मरीजों से मुलाकात और मिठाई वितरण
कार्यक्रम के बाद कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह अस्पताल के सभी वार्डों में पहुँचे। उन्होंने मरीजों का हालचाल लिया, उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें फल व मिठाई वितरित की। मरीजों ने भी कुलपति के इस मानवीय पहल का स्वागत किया।

कार्यक्रम में रही बड़ी उपस्थिति
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह, डीन मेडिकल डॉ. आदेश कुमार, सभी संकाय अध्यक्ष, नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।Φ
