सैफई (इटावा) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को सैफई में राधे श्याम टीवीएस शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम सैफई पेट्रोल पंप के सामने खोला गया है। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस नए व्यवसाय से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और ग्राहकों को आधुनिक वाहनों की खरीद व सेवा की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा, विश्वास और पारदर्शिता ही किसी कारोबार की असली पूंजी होती है।
शोरूम के प्रोपराइटर बिमल कुमार यादव ‘रिंकू’ एवं संगीता यादव (असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई) ने बताया कि इस नए शोरूम से क्षेत्रवासियों को टीवीएस कंपनी की पूरी रेंज के वाहन और सर्विस की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमदेश चंद्र यादव, स्वतंत्रता सेनानी हाकिम सिंह यादव, सपा जिला सचिव एवं पूर्व प्रधान आनंद उर्फ बबलू यादव, दशरथ सिंह यादव, रावेंद्र सिंह यादव, जाहर सिंह यादव, अशोक यादव, मानिक चंद्र, श्याम बाबू यादव और प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
