सैफई (इटावा) श्रीमती मूर्ति देवी इंटर कॉलेज, बघुइया सैफई में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता – 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में सैफई ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, 500 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1000 मीटर दौड़ जैसे कई खेलों में भाग लिया। बच्चों ने प्रतिस्पर्धा भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय निदेशक दिनेश चन्द्र ने स्वयं बच्चों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। प्रधानाचार्य दुर्वेश कुमार, लल्लन चौहान (आजमगढ़), सहायक अध्यापक सौंकीन सिंह, प्रधानाध्यापक संजीव यादव, प्रधानाध्यापक राजपाल, ब्लॉक पीटीआई यतेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक जे.पी. सर एवं ब्लॉक नोडल हेड अरुण की उपस्थिति में आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हुआ।

अतिथियों ने विद्यालय के सुव्यवस्थित वातावरण, विद्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों के सहयोग और खेल आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। साथ ही, विजयी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
