सैफई (इटावा) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रीमती मूर्ति देवी इंटर कॉलेज, बघुईया (सैफई) में धूमधाम से भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कॉलेज की प्रबंधक अनीता यादव और निदेशक दिनेश चंद यादव के निर्देशन में छात्रों और शिक्षकों ने सुबह से ही देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर तैयारियां कीं।

मुख्य अतिथि के रूप में सैफई की ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपने गांव, क्षेत्र और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जसवंतनगर विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान रामनरेश यादव भी मौजूद रहे। प्रबंधक अनीता यादव ने कहा, “हमारे संस्थान में हर साल स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाता है। हमारा उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी विकसित हों, ताकि वे समाज के लिए प्रेरणा बन सकें।”

निदेशक दिनेश चंद यादव ने कहा, “आजादी की रक्षा के लिए युवाओं को शिक्षा के साथ अनुशासन और जिम्मेदारी को अपनाना होगा। हम अपने विद्यालय में बच्चों को न केवल पढ़ाई में, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी तैयार करने का प्रयास करते हैं।”कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। पूरे विद्यालय परिसर में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंजता माहौल देशभक्ति की भावना से भर गया।
