सैफई : रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए गुरुवार को बड़ी खबर रही। श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय, सैफई रोड, छिमारा में जिला सेवायोजना कार्यालय इटावा के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 431 बेरोजगार युवाओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। इनमें से 255 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
जिला सेवायोजना अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि मेले में कक्षा आठवीं से लेकर स्नातक, आईटीआई और विभिन्न डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार आगे की प्रक्रियाओं और अंतिम चयन के लिए संबंधित कंपनियों द्वारा आगे बुलाए जाएंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. उदयवीर सिंह पवार ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे अपने कौशल और योग्यताओं को निखारकर इस प्रकार के आयोजनों में नियमित रूप से भाग लें। मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में बीकेटी टायर्स लिमिटेड, कोगार्ड, ग्रो फास्ट फर्टिलाइजर लिमिटेड, सर्वसिद्ध मैनेजमेंट काउंसिल, दिक्सन टेक्नोलॉजी, यूनिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इनोवेशन लिमिटेड, रव्या वर्कफोर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोकस आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड, केयर हेल्थ नर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, एसआईएस सिक्योरिटी, एसडीवी एजुकेटेड प्राइवेट लिमिटेड, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वर्टो बिजसेर्व शामिल रहे।
