पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना;विधायक तेज प्रताप यादव भी रहेंगे
सैफई (इटावा) : भारत–चीन युद्ध 1962 में शहीद हुए अमर वीरों की याद में निकाली जा रही रेजांगला–रज कलश शौर्य यात्रा को लेकर सैफई में गहरा उत्साह और व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा रविवार, 5 अक्टूबर 2025 की सुबह 9 बजे सैफई स्थित स्व. मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के समाधि स्थल से रवाना होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे जबकि विधायक तेज प्रताप यादव भी उपस्थित रहेंगे।
यात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

शनिवार को सैफई तहसील मुख्यालय स्थित प्रधान संघ कार्यालय में शौर्य यात्रा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) शिवराज सिंह यादव, जिलाध्यक्ष यादव महासभा इटावा, ने की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शौर्य, बलिदान और राष्ट्रीय गर्व की प्रतीक यात्रा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा शनिवार शाम मध्य प्रदेश से रवाना होकर उदी क्षेत्र के रास्ते इटावा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जहां जिले के प्रभारी पदाधिकारी इसका ग्रहण (हैंडओवर) करेंगे।
यात्रा सबसे पहले शहीद लांस नायक दयाराम यादव के ग्राम मड़ैया गढ़ जेतपुरा (उदी) पहुंचेगी। यहां शौर्य कलश के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद यात्रा सैफई, जसवंतनगर, भटपुरा, और इटावा शहर से होते हुए औरैया जनपद की ओर आगे बढ़ेगी।
*नेताजी समाधि स्थल से होगा ऐतिहासिक शुभारंभ*
रविवार, 5 अक्टूबर की सुबह 9 बजे, सैफई स्थित नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
शुभारंभ के उपरांत सैफई ब्लॉक सभागार में विशेष संबोधन और सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शहीदों के परिजनों और यात्रा के संचालन में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में सैफई ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष राधाकृष्ण यादव, प्रधान अरुणेंद्र (नीलू) यादव, प्रधान बलराम सिंह यादव, प्रधान यशपाल यादव, प्रधान सोनू यादव सहित विभिन्न ग्राम प्रधानों ने यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

प्रधानों ने कहा कि यह यात्रा केवल यादव समाज का नहीं, बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव और राष्ट्रीय सम्मान का विषय है।
*यात्रा मार्ग और प्रमुख कार्यक्रम*
रेजांगला–रज कलश शौर्य यात्रा का शुभारंभ सैफई से नेताजी समाधि स्थल से होगा। इसके बाद यात्रा जसवंतनगर पहुंचेगी और भटपुरा गांव में शहीद सुल्तान सिंह यादव के आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
इसके उपरांत यात्रा इटावा शहर में प्रवेश करेगी, जहां यह आईटीआई चौराहा, नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्तंभ, एसएसपी चौराहा, शास्त्री चौराहा और तेजबहादुर पुल पर पुष्पांजलि देकर नमन करेगी।
अंतिम पड़ाव में यात्रा भर्थना मार्ग से होते हुए औरैया जनपद की ओर अग्रसर होगी।
*जनमानस में उत्सव का माहौल*
सैफई, जसवंतनगर, भटपुरा और आस-पास के गांवों में शनिवार शाम से ही शौर्य यात्रा को लेकर देशभक्ति का जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। युवाओं ने गांवों की गलियों में तिरंगा झंडा और शौर्य ध्वज फहराए। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाकर देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने बताया कि यह अवसर पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का है, क्योंकि इस धरती ने ऐसे सपूतों को जन्म दिया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव, प्रदेश सचिव राजीव यादव, जिला महासचिव रामनरेश यादव, सैफई क्लब के प्रोपराइटर भारत सिंह यादव, प्रदेश सचिव अनुराग यादव, युवा नेता देवेन्द्र यादव, डॉ. धर्मेंद्र यादव (सैफई मेडिकल कॉलेज), रामशरण यादव (भटपुरा), रमेश यादव (इटावा शहर), राजीव यादव,श्रीविष्णु यादव,प्रदीप यादव,राजबहादुर यादव (भर्थना) और अखिल यादव (औरैया) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान और पदाधिकारी मौजूद रहे।
