सैफई (इटावा) : मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हरदोई–सैफई शाखा में रुपए ट्रांसफर कराने गए दो खाताधारकों से शाखा प्रबंधक ने कथित तौर पर अभद्रता की और धक्का देकर उन्हें बैंक से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी प्रकरण दर्ज कराया। पीड़ितों नगला जगत के निवासी मिनेश कुमार पुत्र जलबीर सिंह एवं दिलीप कुमार पुत्र बलबीर सिंह के अनुसार वे सुबह शाखा गए और अपने खातों से राशि ट्रांसफर कराने के लिए शाखा प्रबंधक से प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि प्रबंधक ने ट्रांसफर करने से साफ इनकार कर दिया। जब कारण जानना चाहा गया तो प्रबंधक ने गाली-गलौज शुरू कर दी, दोनों को हाथ से धक्का देकर शाखा परिसर से बाहर निकाल दिया तथा धमकी दी कि शिकायत करलो, जो करना हो करवा लेना।
पीड़ितों ने बताया कि शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम दर्ज होगा और उसी के आधार पर सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शाखा में प्रबंधक मनमाने तरीके से कार्य करता है और शाखा के आसपास बड़े पैमाने पर अनियमितताएं चल रही हैं। विशेष आरोप यह भी है कि बैंक द्वारा क्षेत्र में संचालित बीसी सेंटर (BC सेंटर) परासना ग्राम पंचायत के नाम से संचालित है, किन्तु प्रबंधक ने वह सेंटर अपने एक परिचित को दे रखा है और वही व्यक्ति हरदोई में उक्त सेवाएँ चला रहा है जिसके चलते सेंटर के संचालन और लेन-देन में गड़बड़ियां हो रही हैं। पीड़ितों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच कराई जाए और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पीड़ितों ने रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इटावा के नाम लिखित शिकायत दी है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
