सैफई : मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैफई में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जा रहे थे। जिसका समापन रविवार को किया गया। पूरे कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई और विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया,

छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता में राखी ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी का ध्यान खींचा। छात्रों की दौड़ में दीपक शर्मा ने बाजी मारी। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सपना प्रथम स्थान पर रहीं। बैडमिंटन मुकाबलों में भी प्रशिक्षार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा। छात्रों में अंकित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्राओं में दिव्यांशी ने खिताब अपने नाम किया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांच से भरपूर रहा। इसमें रमन और अर्शद खान की टीम विजेता बनी। इसके अलावा गुरुदास, अरुण कुमार और अभिषेक कुमार ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
प्रधानाचार्य मंजू सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों ने खेलों में जो जोश और उत्साह दिखाया है, वह उनके अनुशासन और परिश्रम का प्रमाण है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कार्यदेशक फरीद अख्तर, क्षितिज कुमार, इकबाल शंकर, अनुदेशक धर्मवीर सिंह, हिमांशु, विकास तिवारी, ज्ञान सिंह, प्रवेंद्र यादव, वेद प्रताप सिंह, नितिन, अनिल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
