सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई यू.पी.यू.एम एस इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से रविवार को प्रेस क्लब सैफई के नवगठित पदाधिकारियों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सैफई पैरामेडिकल कॉलेज के सामने स्थित फ्लाई हाई शूटिंग एकेडमी में हुआ।

समारोह की अध्यक्षता यू.पी.यू.एम एस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव ने की। इस दौरान एसोसिएशन के महामंत्री राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, जहीरुद्दीन, राजेश कुमार, सुदीप भदौरिया, जंत्री प्रसाद वर्मा, राजेश यादव सहित पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब सैफई के अध्यक्ष वीपी सिंह यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी, महामंत्री प्रदीप यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गोड, कोषाध्यक्ष दिलफूल दिवाकर, मीडिया प्रभारी अवनीश यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पाल को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष शरद यादव ने कहा,”पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। सच्ची और निडर पत्रकारिता समाज को सही दिशा देती है। UPUMS इंप्लाइज एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा है।

प्रेस क्लब सैफई का गठन क्षेत्र में पत्रकारिता को मजबूती देने वाला कदम है।” प्रेस क्लब सैफई के अध्यक्ष वीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह सम्मान न सिर्फ हमारा, बल्कि पूरे सैफई क्षेत्र के पत्रकारों का है। हम सब मिलकर पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने, समस्याओं के समाधान और क्षेत्र की जमीनी सच्चाई सामने लाने का कार्य करेंगे।

“कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया तथा अंत में महामंत्री राजीव कुमार ने सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का आभार जताते हुए समारोह का समापन किया।
