सैफई (इटावा) : छात्राओं को सुरक्षित रहने और जागरूक बनाने के लिए गुरुवार को थाना सैफई पुलिस की एंटीरोमियो टीम ने मूर्ति देवी इंटर कॉलेज बघुईया पहुंचकर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। टीम ने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया और साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए।
एंटीरोमियो टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर अपराध शिकायत के लिए 1930 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही उन्हें समझाया गया कि अनजान व्यक्ति को ओटीपी न बताएं और किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर चल रहे एंटीरोमियो अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार राठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करना है, ताकि वे निडर होकर आगे बढ़ सकें।
इस दौरान महिला कांस्टेबल आरती ने भी छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता समझाते हुए भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगी।
