सैफई: चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हेवरा के बीबीए विभाग में प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, करियर दृष्टिकोण और संस्थागत सुविधाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की, जबकि विशेष अतिथि उप प्राचार्य प्रो. (डॉ.) फतेह बहादुर सिंह यादव रहे। संयोजन विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित कुमार यादव ने किया।

उद्घाटन सत्र में डॉ. अमित कुमार यादव ने स्वागत भाषण के साथ बीबीए पाठ्यक्रम की संरचना, मूल्यांकन पैटर्न, संचार तकनीक और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के सिद्धांत न केवल व्यावसायिक, बल्कि तकनीकी और सामाजिक जीवन को भी दिशा देते हैं। बीबीए विभागाध्यक्ष देवेश चंद्र ने छात्रों को कॉलेज के माहौल और विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद छात्रों को कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय और वाचनालय का भ्रमण कराया गया, जहां स्टाफ ने पाठ्यक्रम में तकनीक की अहमियत समझाई।
उप प्राचार्य प्रो. (डॉ.) फतेह बहादुर सिंह यादव ने कहा कि कॉलेज जीवन में अपनाई गई अच्छी आदतें और अनुशासन भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम यादव ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज की महत्ता बताते हुए कहा कि समाज और समुदाय से जुड़ाव ही प्रबंधन शिक्षा को पूर्ण बनाता है। असिस्टेंट प्रोफेसर शशि प्रभा यादव ने प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और करियर व व्यक्तित्व विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
