सैफई (इटावा) : स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई के तहत रविवार को एक विशेष साइकिल रैली आयोजित की गई। यह रैली फिट इंडिया अभियान का हिस्सा थी और इसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 60 अध्यापकों ने भाग लिया।

रैली की शुरुआत मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुई। इसके बाद रैली पंचायत कार्यालय, किसान बाजार, अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी, सैफई गांव, अमरीशपुर और मेडिकल कॉलेज होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। मार्ग के दौरान भाग लेने वालों ने न केवल साइकिल चलाकर खुद को फिट रहने का उदाहरण प्रस्तुत किया, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।

मुख्य अतिथि एस. एस. मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य एस एन यादव ने रैली का उद्घाटन करते हुए कहा कि फिटनेस सिर्फ व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्वास्थ्य और उत्पादकता के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी दिनचर्या में व्यायाम और स्वस्थ आदतों को शामिल करें।
भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई की केंद्र प्रभारी कांता पाराशर ने बताया कि हर रविवार को आयोजित होने वाली इस साइकिल रैली का उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, “अगर हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव कर नियमित व्यायाम अपनाए, तो एक स्वस्थ समाज की नींव मजबूत होगी। यह अभियान स्वास्थ्य और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बेहद जरूरी है।”

रैली में भाग लेने वाले अध्यापकों ने शहर में फिटनेस के संदेश को हाथों में बैनर लेकर जनता तक पहुंचाया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाई जा रही है, ताकि फिट इंडिया अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचे।
