सैफई : भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत हर सोमवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इसी क्रम में सोमवार को डॉक्टरों की अगुवाई में फिट इंडिया साइकिल रैली निकाली गई।

रैली की शुरुआत मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम सैफई से की गई, जो पंचायत कार्यालय, किसान बाजार, अस्पताल चौराहा, तहसील और मेडिकल कॉलेज मार्ग से होती हुई वापस स्टेडियम पर आकर संपन्न हुई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नीतिज्ञ कुमार डेंटल सर्जन, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस साइकिल रैली में डॉक्टरों समेत लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने “फिट रहो, स्वस्थ रहो” का संदेश देते हुए लोगों को दैनिक जीवन में व्यायाम और साइकिलिंग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई की केंद्र प्रभारी कांता पाराशर ने बताया कि फिट इंडिया अभियान के तहत हर सोमवार को यह रैली आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव कर नियमित व्यायाम को अपनाए, तो स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
